देवभूमि में सब्जी बेचने वाले की इस होनहार बेटी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया सम्मानित
देवभूमि में सब्जी बेचने वाले की एक बेटी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया है। इसके बाद न केवल इस बेटी, बल्कि उसका परिवार फूले नहीं समा रहा है। इस होनहार बेटी का ताल्लुक जिला हमीरपुर से है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर सब्जी विक्रेता की बेटी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान दिया प्रशस्ति पत्र
हमीरपुर जिले की नगर पंचायत भोटा की पूनम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह सम्मान प्रदान किया है। यही नहीं भारत सरकार की ओर से मिले निमंत्रण पत्र के बाद पूनम ने दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। दरअसल पूनम के पिता सब्जी विक्रेता है। इस बेटी ने कड़ी मेहनत और लग्न से एमएससी फिजिक्स में प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। उपतहसील भोटा की निवासी पूनम कानूनगो पुत्री पवन कानूनगोने एमएससी फिजिक्स की परीक्षा में हिमाचल में प्रथम स्थान हासिल किया था। पूनम ने 2000 अंकों में से 1675 अंक हासिल किए।
छात्रा हमीरपुर कॉलेज में फिजिक्स एमएससी की छात्रा रही है। इस उपलब्धि के लिए छात्रा को मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह प्रशस्ति पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सौजन्य से छात्रा को गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान दिया गया। बेटी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और अध्यापकों को दिया है। पूनम की माता रीता गृहिणी हैं। उसके दो भाई शिवा और सौरभ है, जोकि बीकॉम के छात्र हैं।
***********************************************************************************************
Today “HE” but tomorrow it can be “YOU” , “ME” or “WE”.
Story:
Pankaj hails from Bara (Hamirpur, Himachal Pradesh). He recently met with an accident and presently hospitalized at PGI hospital Chandigarh. He belongs to a very poor family and the only earner who is feeding them. This lamentable situation has brought them to the roads and affected their lives badly.
Our team urges you to please help them financially or in any other possible way. You can transfer whatever possible amount you can, it does not matter how small or how big your contribution is, it will make a huge difference.
Please Click Here To See All His Medical Proofs And Accident Reports
Pankaj (The Victim) hails from Bara (Hamirpur, Himachal Pradesh), is a domestic painter and nurtures his family on daily wages by doing paint touch ups at people’s home in nearby villages. In his family, his father is already on bed due to old age ailments, mother is housewife who has stepped into old age now and can’t work more to earn. He has 2 siblings, one is unemployed and another is working as a labour in a factory.
Back on 23 Sep 2016 he met with a road accident but thankfully people took him to hospital at the earliest. After some days his situation turned worse, he slipped into COMA. Presently hospitalized at PGI Chandigarh.