सारावक (मलेशिया). साइना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने थाईलैंड की शटलर पोर्नपवी चोचुवोंग को 22-20 और 22-20 से हराया। साइना पिछले साल से लगातार चोट से जूझ रही थीं। रियो ओलिंपिक 2016 के बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी। साल की शुरुआत खिताब के साथ…
– फाइनल के पहले गेम में साइना ने 22-20 से जीत हासिल की थी। दूसरे गेम में साइना 20-16 से आगे चल रही थीं, लेकिन इसके बाद चोचुवोंग ने वापसी करते हुए स्कोर को 20-20 से बराबर कर लिया। इसके बाद साइना ने फिर बढ़त बनाई।
– बता दें कि 10वीं रैंकिंग की साइना और 67वीं रैकिंग की चोचुवोंग का पहली बार आमना-सामना हुआ था।
सेमीफाइनल में यिप पुई यिन को हराया
साइना ने इससे पहले टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में हांगकांग की यिप पुई यिन को 21-13 और 21-10 से हराया था।
– वहीं, पोर्नपवी चोचुवोंग ने पहले सेमीफाइनल मैच में चेयुंग गान यी को 21-19, 20-22, 21-18 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।
करियर का 23वां टाइटल
– पिछले साल हुई इंजुरी से उबरने के बाद 26 साल की साइना के ये पहला टाइटल है।
– इस टूर्नामेंट को मिलाकर साइना अबतक अपने करियर में ओवरऑल 23 टाइटल जीत चुकी हैं।
– इससे पहले आखिरी टाइटल उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में जीता था।
– इससे पहले आखिरी टाइटल उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में जीता था।
दूसरी इंडियन बनीं
– साइना ने पहली बार मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट जीता है। इस टूर्नामेंट में साल 2011 में वे रनरअप रही थीं।
– इस टूर्नामेंट को जीतने वाली वे भारत की दूसरी शटलर हैं। उनसे पहले पीवी सिंधु दो बार (2013 और 2016) इसे जीत चुकी हैं।
– इस टूर्नामेंट को जीतने वाली वे भारत की दूसरी शटलर हैं। उनसे पहले पीवी सिंधु दो बार (2013 और 2016) इसे जीत चुकी हैं।
– पिछले साल रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेने के बाद साइना के घुटने की सर्जरी हुई थी।
– सर्जरी के बाद पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलते हुए साइना ने ये खिताब अपने नाम किया।
– सर्जरी के बाद पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलते हुए साइना ने ये खिताब अपने नाम किया।
Read More:-
-
>>>सुषमा स्वराज जी चाहती है ” गीता ” राष्ट्रीय पुस्तक घोषित हो , क्या आप भी सहमत है ?
-
PAK ने भारतीय जवान को छोड़ा, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद LOC क्रॉस की थी
–
–
Visit us on Facebook: HimBuds