Site icon HimBuds.com

साइना ने जीता मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट, थाईलैंड की चोचुवोंग को हराया…

साइना ने चोचुवोंग को 22-20 और 22-20 से हराकर खिताब अपने नाम किया।


सारावक (मलेशिया). साइना नेहवाल ने मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फाइनल में उन्होंने थाईलैंड की शटलर पोर्नपवी चोचुवोंग को 22-20 और 22-20 से हराया। साइना पिछले साल से लगातार चोट से जूझ रही थीं। रियो ओलिंपिक 2016 के बाद उनकी सर्जरी भी हुई थी। साल की शुरुआत खिताब के साथ…

– फाइनल के पहले गेम में साइना ने 22-20 से जीत हासिल की थी। दूसरे गेम में साइना 20-16 से आगे चल रही थीं, लेकिन इसके बाद चोचुवोंग ने वापसी करते हुए स्कोर को 20-20 से बराबर कर लिया। इसके बाद साइना ने फिर बढ़त बनाई।
– बता दें कि 10वीं रैंकिंग की साइना और 67वीं रैकिंग की चोचुवोंग का पहली बार आमना-सामना हुआ था।
10वीं रैंकिंग की साइना और 67वीं रैकिंग की चोचुवोंग का पहली बार आमना-सामना हुआ था।

सेमीफाइनल में यिप पुई यिन को हराया

साइना ने इससे पहले टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में हांगकांग की यिप पुई यिन को 21-13 और 21-10 से हराया था।
– वहीं, पोर्नपवी चोचुवोंग ने पहले सेमीफाइनल मैच में चेयुंग गान यी को 21-19, 20-22, 21-18 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।

करियर का 23वां टाइटल

– पिछले साल हुई इंजुरी से उबरने के बाद 26 साल की साइना के ये पहला टाइटल है।
– इस टूर्नामेंट को मिलाकर साइना अबतक अपने करियर में ओवरऑल 23 टाइटल जीत चुकी हैं।
– इससे पहले आखिरी टाइटल उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में जीता था।

दूसरी इंडियन बनीं

– साइना ने पहली बार मलेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट जीता है। इस टूर्नामेंट में साल 2011 में वे रनरअप रही थीं।
– इस टूर्नामेंट को जीतने वाली वे भारत की दूसरी शटलर हैं। उनसे पहले पीवी सिंधु दो बार (2013 और 2016) इसे जीत चुकी हैं।
– पिछले साल रियो ओलिंपिक में हिस्सा लेने के बाद साइना के घुटने की सर्जरी हुई थी।
– सर्जरी के बाद पहला इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलते हुए साइना ने ये खिताब अपने नाम किया।

Read More:-

Visit us on Facebook: HimBuds


Comments

comments